[ad_1]
khaskhabar.com : सोमवार, 07 सितम्बर 2020 1:15 PM
जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने दुकानदार पर फायरिंग मामले में वांछित चल रहे एक बदमाश को रविवार दोपहर गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित समीर भाटी उर्फ समीर तोतला (25) मकराना नागौर का रहने वाला है। घटनाक्रम के मुताबिक, एक मार्च की रात करीब पौने 10 बजे आरोपित समीर अपने साथी के साथ गली नंबर-5 आदर्श नगर स्थित फ्रैंण्डस कॉफी पाइंट पर गया था। सिगरेट पीने से दुकानदार हेमंत कुमार सैनी ने मना किया।
इसी बात से गुस्साएं आरोपित ने अपने साथी के साथ मिलकर हेमंत व उसके दोस्त से मारपीट की और देशी कट्टा निकालकर कनपटी पर लगा दिया। जिसके बाद फायरिंग कर दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित किया। पुलिस ने मामले में फरार चल रहे बदमाश समीर भाटी उर्फ समीर तोतला को मुखबिर की सूचना पर रविवार दोपहर गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link