Home Crime जयपुर में वाहन चोर गिरोह के आदतन चार बदमाश गिरफ्तार

जयपुर में वाहन चोर गिरोह के आदतन चार बदमाश गिरफ्तार

0
जयपुर में वाहन चोर गिरोह के आदतन चार बदमाश गिरफ्तार

[ad_1]

1 of 1

Habitual four gangsters of vehicle thief gang arrested in jaipur - Jaipur News in Hindi




जयपुर। चित्रकूट थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास कर शुक्रवार रात चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी के 14 वाहन बरामद किए है। पूछताछ में आरोपितों ने तीन दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल लिया है।

डीसीपी (वेस्ट)प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के बदमाश नवल शर्मा निवासी हमीरवास चुरू हाल खासाकोठी पुलिया के नीचे सदर, दुर्गा सिंह निवासी पांचू बीकानेर हाल खानाबदोश दौ सौ फीट बाईपास पुलिया अजमेर रोड, प्रभु उर्फ मोटा निवासी फागी हाल करधनी और करण सिंह निवासी मोदरा जालौर हाल श्याम नगर को गिरफ्तार किया गया है।

आरेपितों ने पूछताछ मे बताया कि वह सूने मकानों, निर्माणाधीन मकानों, सार्वजनिक पार्को सहित सार्वजनिक स्थानों पर खडी वाहन मे नकली चाबी लगा कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते है और चोरी किए गए वाहनों को सूनसान जगहों पर छिपा कर रखते है। ग्राहक मिलते ही बेच देते है।

जिन्हे धाबास पुलिया के पास से वारदात अंजाम देने की फिराक में घूमते हुए पकड़ा है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी के 14 वाहन बरामद किए है। पूछताछ में
आरोपितों ने तीन दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल
लिया है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Habitual four gangsters of vehicle thief gang arrested in jaipur



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here