[ad_1]
khaskhabar.com : मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 8:55 PM
उदयपुर। उदयपुर जिले की सुखेर थाना पुलिस की टीम ने नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे आरोपी संचालक मनीष सिंह राजपुरोहित पुत्र नरपत सिंह (26) निवासी निंबाड़ा थाना गुड़ाएंदला जिला पाली हाल तितरडी थाना सवीना उदयपुर को गिरफ्तार किया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ कैलाश चंद्र खटीक के सुपरविजन में एसएचओ सुखेर हिमांशु सिंह मय टीम द्वारा 10 अप्रैल को नेशनल हाईवे अम्बेरी पर नाकाबंदी के दौरान एक हुंडई क्रेटा कार सवार आरोपी धुडाराम उर्फ धवल जाट निवास भेडाणा जिला गुड़ामालानी बाड़मेर को गिरफ्तार कर 50 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की थी।
एसपी गोयल ने बताया कि आरोपी धुडाराम उर्फ धवल से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त व तस्करी के संबंध में किए गए अनुसंधान के बाद मंगलवार को थाना पुलिस की टीम ने एमडी ड्रग खरीदने वाले आरोपी मनीष सिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया है। आरोपी सवीना स्थित अंबा माता घाटी में नया उजाला नशा मुक्ति केंद्र चलाता है, जिसकी आड़ में नशे को परोसने का काम करता है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Operator doing drug commerce below the guise of de-addiction heart arrested
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link