Home Crime बैतूल में मां के दोस्त ने छह साल के मासूम बेटे की बीयर की बोतल से गला रेतकर की हत्या

बैतूल में मां के दोस्त ने छह साल के मासूम बेटे की बीयर की बोतल से गला रेतकर की हत्या

0
बैतूल में मां के दोस्त ने छह साल के मासूम बेटे की बीयर की बोतल से गला रेतकर की हत्या

[ad_1]

1 of 1

In Betul mother friend murdered six year old innocent son by slitting his throat with a beer bottle - Bhopal News in Hindi




बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मां के दोस्त ने छह साल के बेटे की बीयर की बोतल से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी पुलिस की हिरासत में है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संगीता नाम की महिला की शादी गोंदू मंडई गांव के अरुण से हुई थी। अरुण गांव में रहकर खेती करता है। महिला बच्चे के साथ बैतूल में रह रही थी। इसी दौरान उसकी जान-पहचान हरदा जिले के खिरकिया के रहने वाले गणेश मीणा से हुई और वह उसके साथ लिव-इन में रहने लगी।

मिली जानकारी के अनुसार छह साल का शिवा उर्फ शिवम मंगलवार सुबह स्कूल गया था। यहां से आरोपी गणेश मीणा उसे अपने साथ ले गया। जिला मुख्यालय पर सदर बाजार के ईएलसी कॉलोनी में गणेश ने बीयर की बोतल तोड़ी और बच्चे का गला रेत दिया। आरोपी को खून से सना देख कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे हत्या की सूचना मिली थी। गंज पुलिस तत्काल वीवीएम कॉलेज के सामने घटनास्थल पर पहुंची। पड़ताल में मां के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उसे सूचित किया गया।

ईएलसी कॉलोनी में रहने वाले राजेंद्र थॉमस ने बताया कि मेरे गैराज से कुछ आवाजें आ रही थी। मुझे लगा कि चोर होगा। जाकर देखा तो एक युवक झोला लिए बाहर निकला। उसके झोले से खून से सनी चीजें मिली। उसके हाथ और पैर में भी खून लगा हुआ था। पूछने पर भी कुछ नहीं बोला। फिर पुलिस को सूचना दी गई।

गंज पुलिस के अनुसार शिवा उर्फ शिवम अपनी मां संगीता और आरोपी गणेश मीणा के साथ रह रहा था। दोनों करीब नौ महीने से किराए के कमरे में लिव-इन में रह रहे थे। दोनों के बीच विवाद होने लगे थे। इसके बाद महिला बच्चे को आरोपी के पास छोड़कर सारणी रहने चली गई थी। आरोपी इसी बात से नाराज था और उसने बच्चे की ही हत्या कर दी।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-In Betul mom good friend murdered six 12 months previous harmless son by slitting his throat with a beer bottle


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here