Home Latest खेलकूद स्पर्धा में ऐमिटी व फैलिसिटी सदन फाइनल में

खेलकूद स्पर्धा में ऐमिटी व फैलिसिटी सदन फाइनल में

0
खेलकूद स्पर्धा में ऐमिटी व फैलिसिटी सदन फाइनल में

[ad_1]

सोनीपत2 घंटे पहले

सोनीपत | टीका राम मॉडल स्कूल में विभिन्न खेलकूद स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण भी करवाया गया। जिसकी शुरुआत में सातवीं से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को एक दिवसीय भ्रमण के लिए झज्जर व ऐडवैंचर आइलैंड दिल्ली ले जाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद लिया। 23 नवंबर को विद्यालय के चारों सदन ऐमिटी, यूनिटि, फैलिसिटी व इक्वैलिटी के बीच क्रिकेट मुकाबले आयोजित किए गए। इसमें ऐमिटी व फैलिसिटी सदन फाइनल में पहुंचने में कामयाबी हासिल की। स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई।

[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here