Home Crime छेड़खानी की शिकायत करने पर पीड़िता को किया आग के हवाले, झुलसकर हुई मौत

छेड़खानी की शिकायत करने पर पीड़िता को किया आग के हवाले, झुलसकर हुई मौत

0
छेड़खानी की शिकायत करने पर पीड़िता को किया आग के हवाले, झुलसकर हुई मौत

[ad_1]

1 of 1

Woman, set afire for lodging molestation complaint, dies - Mahoba News in Hindi




महोबा। एक महिला द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज करवाना उसे भारी पड़ गया। बेटे पर शिकायत दर्ज करवाने से बौखलाए आरोपी के माता-पिता ने पीड़ित महिला को जिंदा जला दिया, जिससे 30 वर्षीय महिला की मंगलवार को एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

आरोपी की मां को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

महिला ने रविवार को मजिस्ट्रेट को दिए अपने बयान में कहा कि उसने अपने पड़ोसी विपिन यादव के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है। बाद में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

कुलपहाड़ थाना प्रभारी (एसएचओ) महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि युवक के माता-पिता अपने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने से नाराज थे।

एसएचओ ने कहा, “लड़की ने बाद में पुलिस को दिए बयान में कहा कि मामला दर्ज होने से नाराज आरोपी के माता-पिता ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।”

यादव और उनकी मां को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसएचओ ने बताया कि पिता फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here