[ad_1]
khaskhabar.com : सोमवार, 21 सितम्बर 2020 12:08 PM
जयपुर। गैंगस्टर मुन्ना तलवार की रविवार को प्रताप नगर स्थित आयूएचएस अस्पताल में मौत हो गई थी। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया हिस्ट्रीशीटर मुन्ना तलवार हार्ट की बीमारी से परेशान था।
जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने डकैती की योजना बताते कुछ समय पहले गैंगस्टर मुन्ना तलवार को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। शास्त्री नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर मुन्ना तलवार पर आम्र्स एक्ट, रंगदारी, अपहरण, मारपीट, हत्या के प्रयास आदि के करीब 20 प्रकरण दर्ज थे। वह कई बार जेल जा चुका है।
वर्तमान में जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर मुन्ना तलवार को हार्ड की बीमारी से परेशान होने पर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उसके बाद चिकित्सकों ने उसे आरयूएचएस में रैफर कर दिया। 10 सितम्बर से आरयूएचएस में उसका इलाज चल रहा था, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link