[ad_1]
khaskhabar.com : मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 2:26 PM
जयपुर। हरमाडा थाना इलाके में स्थित अंग्रेजी शराब की एक दुकान पर सोमवार देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश हजारो रुपए की नकदी, कागजात व महंगी शराब की बोतल लूट ले गए। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने बताया कि खोरा श्यामदास गांव में कैलाश की अंग्रजी शराब की दुकान है। शाम करीब साढ़े 6 बजे बाइक सवार तीन लडक़े दुकान के काउंटर पर आए। सेल्समेन अजीत चौधरी से बीयर देने को कहा। बीयर देने के दौरान तीनों बदमाशों ने लोहे का गेट खोला और दुकान के अंदर घुस गए। एक बदमाश सेल्समेन को अपने साथ पीछे की ओर ले गया और बंधक बना लिया।
साथी बदमाशों ने गल्ले में रखे 30 हजार रुपए, कागजात व महंगी शराब की बोतल उठा ली। जिसके बाद तीनों बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। कुछ देर बाद बंधन से मुक्त हुए सेल्समेन की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link