[ad_1]
khaskhabar.com : सोमवार, 17 अगस्त 2020 2:08 PM
जयपुर। ब्रह्मपुरी इलाके में दिल्ली रोड पर सोमवार सुबह डम्पर के बे्रेक फेल हो गए। अनियंत्रित डम्पर के चालक ने सूझबुझ का परिचय देते हुए सामने से आ रहे लोगों की जान बचा ली, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
पुलिस ने बताया कि नगर निगम का डम्पर सुबह करीब सवा 10 बजे वन की घाटी से नीचे उतर रहा था। इसी दौरान अचाकन डम्पर के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक नहीं लगने से डम्पर अनियंत्रित हुआ, लेकिन चालक ने सामने से आ रहे लोगों को देखकर डम्पर को काबू में किया। डम्पर के नीचे लोगों को आने से बचाने के लिए चालक ने सूझबुझ का परिचित देते दिया और पास ही स्थित हनुमान मंदिर की दीवार की ओर मोड लिया। दीवार से टकराकर डम्पर रूक गया। जिससे सामने से आ रहे लोगों व चालक की भी जान बच गई। हादसे के बाद दिल्ली रोड पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद डम्पर को क्रेन की मदद से सडक़ किनारे करवाकर बाधित यातायात को सुचारू करवाया।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Dumper brakes failed in Jaipur, driver saved lives
[ad_2]
Source link