[ad_1]
khaskhabar.com : बुधवार, 29 जुलाई 2020 12:50 PM
जयपुर। बगरू इलाके में नशीला पेय पिलाकर एक महिला से दुष्कर्म करने व अश्लील क्लिपिंग से ब्लेकमेल कर देहशोषण का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि बगरू रिको निवासी एक महिला ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है। उसका पति एक कंपनी में जॉब करता है, जिसका बॉस जब्बर सिंह है। आरोप है कि करीब पांच वर्ष पूर्व जब्बर सिंह उसके घर कोल्डड्रिंक लेकर आया था। पति की गैर मौजूदगी के दौरान उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। अचेतावस्था में आरोपित जब्बर सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील क्लिपिंग बना ली। होश आने पर अश्लील क्लिपिंग के बताते हुए पति व अन्य किसी को इस बारे में बताने पर सर्वाजनिक करने की धमकी दी। जिसके बाद अश्लील क्लिपिंग को वायरल करने की धमकी देकर घर से बाहर, होटल व अन्य स्थानों पर ले जाकर देहशोषण करने लगा। लम्बे समय से देहशोषण से परेशान होकर पीडि़ता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Woman raped by drinking intoxicating drinks in Jaipur, blackmailing and incarcerating
[ad_2]
Source link