[ad_1]
khaskhabar.com : गुरुवार, 27 अगस्त 2020 11:48 AM
जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने फायरिंग के मामले मे पकड़े बदमाश कन्हैया लाल की निशानदेही पर एक पिस्टल व कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि 16 जुलाई को गारमेंट व्यापारी विक्रम शर्मा पर फायरिंग की गई थी। मामले में मंगलवार को आरोपित कन्हैया लाल सैनी उर्फ काना माली (29), बाबूलाल कटारिया (30) और वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरू (24) निवासी बंबाला कच्ची बस्ती सांगानेर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस मामले में मुख्य आरोपित के.के. मीणा सहित पांच आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश हथियार तस्करी से जुड़े हुए है, जोकि नीमच से 25 हजार में पिस्टल और 2500 में देशी कट्टा खरीद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 50 हजार में पिस्टल और 6 हजार में देशी कट्टा बेचते हैं। पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे बदमाश कन्हैया लाल सैनी उर्फ काना माली से नन्द कॉलोनी सांगानेर स्थित जगह से एक पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Pistol cartridge recovered in Jaipur under the guise of a crook
[ad_2]
Source link