[ad_1]
khaskhabar.com : सोमवार, 24 अगस्त 2020 2:46 PM
जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने लग्जरी कार से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते रविवार देर रात एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार को जब्त कर भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस आरोपित तस्कर से पूछताछ कर रही है।
एसएचओ ब्रजभूषण अग्रवाल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपित राजपाल (30) निवासी नागौर को गिरफ्तार किया गया है। रात को मुखबिर से सूचना मिली कि हुण्ई वर्ना कार में एक तस्कर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ लेकर अजमेर रोड पर आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। रात करीब 2 बजे नाकाबंदी में लग्जरी कार वर्ना को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी में कार में 5 किलोग्राम गांजा मिला। पुलिस ने आरोपित राजपाल को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से मिले गांजा व तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह गांजा नागौर से लेकर जयपुर के पॉश इलाके में छोटी-छोटी पूडिय़ां बनाकर तस्करी के लिए लेकर आया था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी में जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Illegal drug smuggling by luxury car in Jaipur, smuggler arrested
[ad_2]
Source link