[ad_1]
khaskhabar.com : सोमवार, 31 अगस्त 2020 5:36 PM
जयपुर। गलतागेट थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफास कर सोमवार को सरगना महिला सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (नोर्थ) डॉ. राजीव पचार ने बताया कि ठग गिरोह की सरगना शोभारानी (47) निवासी जयसिंहपुरा खोर ब्रह्मपुरी, राहुल खण्डेलवाल (32) निवासी गणेश कॉलोनी बदनपुरा गलतागेट, नोरतमल (43) और रवि खण्डेलवाल (32) निवासी पंचवटी कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह की सरगना शोभारानी ठगी में सक्रिय लड़कियों से संपर्क रखती है, जो उनकी परिजन बनकर अपने सहयोगियों की मदद से शादी के लिए प्रयासरत लडक़ों से संपर्क कर आनन-फानन में मंदिर में वरमाला डलवाकर शादी की रस्म पूर्ण करवाने के बाद दुल्हन को अपनी योजना के तहत लडक़े के साथ उसके घर पर भिजवा देती है। जहां से अपने घर पर आने-जाने की रस्म निभाने की आड़ में लडक़ी को बुलाकर उसको फरार कर देती और खुद भी कुछ समय के लिए फरार हो जाती है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Fraud gang arrested in Jaipur, four arrested including gangster woman
[ad_2]
Source link