
[ad_1]
भरतपुर। मथुरागेट थाना पुलिस टीम ने राज्य स्तर पर वांछित चल रहे 5000 रुपए के इनामी बदमाश वीरपाल उर्फ वीरू जाट पुत्र जसवंत (34) निवासी नगला गोपाल थाना चिकसाना को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक स्कूटी जब्त की है। आरोपी करीब 5 साल से फरार चल रहा था, इसके विरुद्ध एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल हरिदेव जोशी ने एसएचओ रामचंद्र को वांटेड क्रिमिनल वीरपाल उर्फ वीरू जाट के बारे में सूचना दी। इस पर गठित टीम द्वारा विमल कुंड से 5000 के इनामी बदमाश को डिटेन कर आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
आरोपी के विरुद्ध थाना मथुरा गेट और भुसावर पर डकैती, अपहरण, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट इत्यादि के 15 आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी पर एसपी कार्यालय द्वारा 5000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। यह बदमाश थाना मथुरा गेट के कई प्रकरणों में वांछित चल रहा था, जिससे अब पुलिस की टीम द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link