[ad_1]
khaskhabar.com : शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 11:52 AM
मुजफ्फरपुर। बिहार के गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शिशु विभाग में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. अतुल शेखर को गुरुवार को मुजफ्फरपुर पुलिस ने यौन शोषण के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया।
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना में एक महिला चिकित्सक ने लिखित आवेदन देकर डॉ. अतुल शेखर पर पिछले दो साल से लगातार यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि दो साल पहले डॉक्टर अतुल शेखर मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में तैनात थे और पीड़िता भी वहीं से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी।
इसी दौरान दोनों में जान-पहचान हुई और दोनों काफी करीब आ गए। आरोप लगाया गया है कि डॉ. अतुल शेखर ने शादी का झांसा दिया और दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब पीड़िता ने शादी की जिद की तो वह मुकर गया और अपना ट्रांसफर गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल करवा लिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके बाद उसने बातचीत भी बंद कर दी।
इधर, मुजफ्फरपुर (नगर) के पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि अहियापुर पुलिस गुरुवार को गया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर ले आई है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस विधिसम्मत आगे की कारवाई कर रही है।
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Bihar: Sexual exploitation of MBBS pupil on the pretext of marriage, accused physician arrested
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link