Home Crime तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, कोकीन व गांजा बरामद

तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, कोकीन व गांजा बरामद

0
तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, कोकीन व गांजा बरामद

[ad_1]

1 of 1

Three drug smugglers arrested, cocaine and ganja recovered - Noida News in Hindi




नोएडा | नोएडा की थाना सेक्टर 58 पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 12 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा, 6 ग्राम कोकीन और नकदी बरामद की है। नशीले पदार्थ की कीमत 3 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है। यह लोग ऑन डिमांड ऑनलाइन तस्करी किया करते थे। बुधवार को नोएडा की थाना सेक्टर 58 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों तस्करों को थाना क्षेत्र के मेट्रो स्टेशन के टी पॉइंट के पास सेक्टर 59 से गिरफ्तार किया गया। थाना सेक्टर 58 प्रभारी ने बताया कि इन लोगों के पास से बैग बरामद हुए। जब उन बैग की तलाशी ली गई, तो उनमें पैक करके अवैध गांजा और कोकीन रखा हुआ था। पूछताछ में लोगों ने बताया कि यह ऑनलाइन कोकीन और गांजे की तस्करी किया करते हैं।

पुलिस ने बताया है की लोग जब इन्हें ऑनलाइन ऑर्डर दिया करते थे, तो उसके बाद यह पैकिंग कर कोकीन और गांजा पहुंचाया करते थे। ये लोग नोएडा में कोकीन और गांजे की अलग-अलग जगह डिलीवरी देने आए थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इनको पकड़ लिया।

तीनों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा और कोकीन बरामद हुआ है। इस दौरान 12 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा, 06 ग्राम कोकीन (कुल कीमत लगभग 3 लाख 60 हजार रुपए) व बिक्री के नकद 15,520 रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस दौरान गाजियाबाद निवासी प्रवीण, गुड़गांव निवासी सौरव और चोटपुर नोएडा निवासी संदीप को गिरफ्तार किया गया है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here