Home Crime इंदौर में फिरौती के लिए मासूम की हत्या

इंदौर में फिरौती के लिए मासूम की हत्या

0
इंदौर में फिरौती के लिए मासूम की हत्या

[ad_1]

1 of 1

Innocent killed for ransom in Indore - Indore News in Hindi




इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में नजदीकी रिश्तेदार ने ही चार करोड़ की फिरौती के लिए मासूम की हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना महू के किशनगंज थाना क्षेत्र की है। यहां के कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के भाई जितेंद्र का छह वर्षीय बेटा हर्ष रविवार की शाम को गायब हो गया। परिजनों ने हर्ष की तलाश की, मगर कहीं कोई सुराग नहीं मिला।

यह मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने तहकीकात शुरू की और वीडियो फुटेज खंगाले तो इस बात का खुलासा हुआ कि हर्ष अंतिम बार अपने रिश्तेदार जो जितेंद्र की बुआ का लड़का है रितेश के साथ अंतिम बार देखा गया है।

अपहरणकर्ता ने परिजनों को फोन कर चार करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। इसी दौरान रितेश को पता चल गया कि पूरा मामला पुलिस तक पहुंच गया है, तो उसने अपने साथी विकास के साथ मिलकर मासूम की हत्या कर दी।

ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह विरदे ने मीडिया को बताया है कि परिजनों को फिरौती के लिए जो फोन आया था, उसको ट्रेस किया, वह नंबर एक दिन पहले ही एक्टिवेट कराया गया था। इसके बाद सीसीटीवी के फुटेज के जरिए आरोपी तक पुलिस पहुंच गई। आरोपियों ने इस बात को स्वीकारा है कि बच्चे के मुंह पर टेप लगाया गया और उसके बाद गला घोट दिया।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here