Home Crime तेज रफ्तार मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से टकराई, आधा दर्जन घायल

तेज रफ्तार मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से टकराई, आधा दर्जन घायल

0
तेज रफ्तार मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से टकराई, आधा दर्जन घायल

[ad_1]

1 of 1

High speed mercedes car rammed into roadways bus, half a dozen injured - Noida News in Hindi




ग्रेटर नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर जीरो पॉइंट के निकट स्थित हिंडन नदी के पुल के पास नोएडा की तरफ आते हुए तेज रफ्तार मर्सिडीज कार रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था की मर्सिडीज कार परखच्चे उड़ गये और कार बस में नीचे फंस गई। टक्कर के बाद दोनों गाडिया पुल से नीचे लटक गई। मर्सिडीज कार समेत बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना नॉलेज पार्क पुलिस घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद जाम लग गया था जिसके कारण ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की रोडवेज बस और मर्सिडीज कार की हालत बुरी हो गई। दोनों गाड़ियां पुल से नीचे लटक गईं। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजीव दीक्षित ने बताया कि जीरो पॉइंट के निकट स्थित हिंडन पुल पर एक मर्सिडीज कार रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय रोडवेज बस से टक्कर हो गयी, जिसमें मर्सिडीज कार बस में नीचे फंस गई। कार को जेपी ग्रीन्स थाना बीटा 2 निवासी राघव गुप्ता चला रहे थे। राघव गुप्ता और घायल बस ड्राइवर को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है अन्य घायल अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे जाम लग गया था। जिसके कारण ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया था। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि टीआई और थाने का फोर्स और संबंधित एसीपी मौके पर मौजूद है बस व कार को क्रेन की मदद से मौके से हटा दिया गया है। कुछ समय के डायवर्ट किया गया था, यातायात सामान्य हो रहा है।
–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here