[ad_1]
khaskhabar.com : शनिवार, 01 अगस्त 2020 1:44 PM
जयपुर। विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में वायरल हुए ऑडियो ट्रेप की स्पेशल ऑपरेशन गु्रप (एसओजी) की ओर से 28 जुलाई को फोरेसिंक विभाग (एफएसएल) के लिए भेजा गया था। एफएसएल की ओर से शुक्रवार को परीक्षण रिपोर्ट एसओजी को भेज दी गई है।
एसओजी अफसरों का कहना है कि टेप से किसी तरह की कोई छेडछाड नहीं की गई है। टेप में जो आवाजें सुनी गई थी वे वैसे ही हैं। उनमें किसी तरह की घालमेल नहीं की गई है। हांलाकि अफसरों ने अभी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है। उनका कहना है कि यह जांच का हिस्सा है और रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाएगी। वहीं, एसओजी की ओर से इस मामले में सीएमएम कोर्ट में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह व कांगे्रस विधायक भंवरलाल शर्मा के आवाज के नमूने लेने की अनुमति के लिए अर्जी दायर की है।
एसओजी के अनुसार, अर्जी में कहा है कि वायरल ऑडियो की एफएसएल परीक्षण रिपोर्ट शुक्रवार को आ गई है। इसमें, अभी तक के अनुसंधान के आधार पर यह उचित होगा कि विधायक भंवरलाल व केन्द्रीय मंत्री गेजन्द्र सिंह के आवाज के नमूने लेकर उनका परीक्षण करने से यह सिद्द हो सकेगा कि तथाकथित ऑडियो में आवाज उनकी है या नहीं। हांलाकि अब एसओजी अफसरों ने फिर से विधायकों से पूछताछ और उनकी वॉयस सैंपल लेने की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। इस बारे में पल—पल की रिपोर्ट सीधे सरकार तक भेजी जा रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-FSL sends report of MLA horse trading viral audio trap to SOG
[ad_2]
Source link