Home Crime जयपुर में फायरिंग कर व्यापारी से लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

जयपुर में फायरिंग कर व्यापारी से लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

0
जयपुर में फायरिंग कर व्यापारी से लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

[ad_1]

1 of 1

Two miscreants arrested in Jaipur in connection with robbery by firing - Jaipur News in Hindi




जयपुर। भांकरोटा थाना पुलिस ने व्यापारी के पसली के नीचे गोली मारकर लूट मामले में दो बदमाशों को बुधवार रात गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रेम यादव उर्फ जीतू (26) भंगारो की ढाणी धानक्या बगरू और केवल कृष्ण शर्मा (35) मूलत: श्रीमाधोपुर अजीतगढ़ सीकर हाल रोड नंबर-14 हरमाड़ा का रहने वाला है। घटनाक्रम के मुताबिक, 28 अगस्त की रात करीब 7 बजे मुडियारामसर निवासी लादूराम शर्मा बगेस रोड स्थित अपनी किराना एण्ड जनरल स्टोर पर बैठा था।

इसी दौरान अपाची बाइक पर दो बदमाश आए। एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा, जबकि दूसरा बदमाश उतर कर दुकान पर चढ़ा। व्यापारी लादूराम पर बदमाश ने पिस्टल तान दी और गोली दागी। गोली पसली के नीचे लगने से लादूराम लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया। बदमाश गल्ले में रखे रुपए व वहां दुकान में रखा नकदी भरा बैग लूट कर तेजी से बाइक से फरार हो गए थे।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here