Home Crime Chakradharpur girl crime – India News Viral

Chakradharpur girl crime – India News Viral

0
Chakradharpur girl crime – India News Viral

[ad_1]

Share this to all of your family and friends

चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma : चक्रधरपुर में दिनदहाड़े एक और लूट का मामला सामने आया है. इस बार भी फिर से महिला को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया है. अपराधियों ने बंधन बैंक की महिला कर्मी से पिस्टल की नोक पर 40 हजार रुपये और उसकी स्कूटी लूट ली. घटना के बाद से महिला काफी डरी और सहमी हुई है. घटना चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के रंगसाई से मंडलसाई जाने वाले रास्ते में घटी है. पीड़िता का नाम शिखा प्रजापति है. घटना बुधवार की सुबह लगभग 10.30 बजे की बताई जा रही है. घटना को दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. अपराधियों ने बंदूक दिखाकर महिला बैंक कर्मी से 40 हजार रुपए और स्कूटी लूट ली और मौके से फरार हो गए.

 

जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर बंधन बैंक में कार्यरत शिखा प्रजापति चक्रधरपुर के टोंकाटोला व रुंगसाई के महिला समूह से पैसे इकट्ठा कर चक्रधरपुर के लोकनाथनगर स्थित बंधन बैंक अपने कार्यालय जा रही थी. इसी बीच काला कपड़े पहने दो युवकों ने उसे रोक लिया. एक युवक ने स्कूटी से चाबी निकाल ली. इसके बाद दोनों युवक ने उसे पिस्तौल दिखाकर स्कूटी के डिक्की और उसके पर्स में रखे 40 हजार रुपये लूट लिये. वहीं स्कूटी भी लेकर दोनों अपराधी भाग गए. 

 

हालांकि अपराधी महिला की मोबाइल लूटने में असमर्थ रहे. घटना के बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी बैंक मैनेजर दिवाकर कुमार को दी. सूचना पाकर मैनेजर घटनास्थल पहुंचे और पीड़िता को अपने साथ लेकर चक्रधरपुर थाना पहुंचे. जहां महिला ने चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. 

 

पुलिस मामला दर्ज करने के बाद पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. बहरहाल चक्रधरपुर में लगातार अपराधी बेलगाम नजर आ रहे हैं. लूट की घटना दिनदहाड़े एनएच 75 से लेकर ग्रामीण इलाके के सड़कों पर हो रही है. लुटेरों के टारगेट में महिलाएं हैं, ऐसे में चक्रधरपुर में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

Share this to all of your family and friends

[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here