Home Crime UP के अलीगढ़ में ज्वैलर्स की दुकान से 35 लाख रुपये की लूट

UP के अलीगढ़ में ज्वैलर्स की दुकान से 35 लाख रुपये की लूट

0
UP के अलीगढ़ में ज्वैलर्स की दुकान से 35 लाख रुपये की लूट

[ad_1]

1 of 1

35 lakh rupees robbed from a jewelers shop in Aligarh, UP - Crime News in Hindi




अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सुंदर ज्वेलर्स के यहां शुक्रवार को तीन बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पिस्टल दिखाकर करीब 35 लाख रुपये का सोना और 40 हजार रुपये की नकदी लूट ली। घटना से आसपास के इलाके में खलबली मच गई। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले पर समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाए हैं।

एसएसपी मुनिराज ने बताया कि एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शीघ्र ही बदमाशों की तलाश कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

सारसौल चौराहे के निकट खैर बाईपास रोड पर सुंदर ज्वैलर्स की दुकान है। शुक्रवार (11 सितंबर 2020 को) दोपहर करीब तीन बजे बाइक सवार तीन बदमाश तमंचा लेकर ज्वैलर दुकान में घुसे। इससे पहले की दुकान के कर्मचारी और वहां मौजूद ग्राहक कुछ समझ पाते, बदमाशों ने बैग से तमंचा निकाल उन पर तान दिया। इसके बाद बदमाश दुकान से 35 लाख रुपए के सोने के आभूषण और 40 हजार रुपये की नगदी लूटकर तमंचा लहराते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

पीड़ित के अनुसार बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश दुकान पर आए और तमंचे दिखाकर दुकान में रखे 35 लाख रुपये कीमत के 700 ग्राम सोने के आभूषण और 40 हजार रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए। यहां सीसीटीवी फुटेज में बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया।

उधर सपा ने भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किये हैं। ट्वीट करके कहा है भाजपा सरकार में बदमाशों के हौसले बुलंद। अलीगढ़ में दिनदहाड़े ज्वेलर्स के यहां गन प्वाइंट पर 35 लाख के आभूषणों समेत 40 हजारों रुपए की लूट ध्वस्त कानून व्यवस्था की देन है। प्रदेश बेकाबू अपराध के लिए जिम्मेदार सीएम दें इस्तीफा। पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here