Home Crime बीमा क्लेम के लिए कार चोरी की दी थी झूठी रिपोर्ट, आरोपी गिरफ्तार

बीमा क्लेम के लिए कार चोरी की दी थी झूठी रिपोर्ट, आरोपी गिरफ्तार

0
बीमा क्लेम के लिए कार चोरी की दी थी झूठी रिपोर्ट, आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]

1 of 1

False report of car theft was given for insurance claim, accused arrested - Baran News in Hindi




-घर के सामने बने बाड़े से टवेरा कार बरामद

बारां। थाना केलवाड़ा पुलिस ने उनी हाईवे से कार चोरी होने की घटना का खुलासा कर आरोपी परिवादी अंकित पारेता पुत्र गिर्राज निवासी रैलावन थाना किशनगंज को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बीमा क्लेम पाने के लिए कार चोरी होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 1 फरवरी को अंकित कलाल ने थाना केलवाड़ा पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी रिपोर्ट में बताया कि 14 दिसंबर को वह अपने गांव अजीत कुआं मध्यप्रदेश अपनी टवेरा कार से जा रहा था। रास्ते में ऊनी हाईवे पर शौच करने गया, वापस लौटा तो कार नहीं मिली। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
घटना के खुलासे के लिए एएसपी जिनेंद्र जैन व सीओ हेमंत गौतम के सुपरविजन में थानाधिकारी केलवाड़ा राजपाल सिंह की टीम गठित की गई। सीसीटीवी की फुटेज के तकनीकी अनुसंधान एवं मुखबिर की सूचना पर पता चला कि परिवादी ने अपने मकान के सामने बने सुने बाड़े में कार खड़ी कर प्लास्टिक की बरसाती व कपड़ों से ढक रखी है। गाड़ी का बीमा क्लेम उठाने के लिए कार चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सूचना पर आरोपी अंकित पारेता को गिरफ्तार कर टवेरा गाड़ी बरामद की गई।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-False report of automotive theft was given for insurance coverage declare, accused arrested


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here