Home Crime Career After twelfth: साइबर क्राइम बन रहा हाई डिमांडिंग करियर ऑप्‍शन, ऐसे करें कोर्स

Career After twelfth: साइबर क्राइम बन रहा हाई डिमांडिंग करियर ऑप्‍शन, ऐसे करें कोर्स

0
Career After twelfth: साइबर क्राइम बन रहा हाई डिमांडिंग करियर ऑप्‍शन, ऐसे करें कोर्स

[ad_1]

Cybercrime Job Opportunities: आज के समय को टेक्नोलॉजी का दौर कहा जाता है, अब लगभग हर फील्ड में कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है, हम पूरी तरह से इंटरनेट और कंप्यूटर पर निर्भर हो गए हैं। लोगों की बससे बड़ी जरूररत कंप्यूटर, स्मार्टफोन और इंटरनेट है। डिजिटलाइजेशन बढ़ने के साथ-साथ साइबर क्राइम पर खतरे भी बढ़े हैं। आज के समय में ज्‍यादातर ठगी व फ्रॉड के केस ऑनलाइन ही हो रहे हैं। ऐसे में तरह-तरह के ऑनलाइन क्राइम ने साइबर सिक्योरिटी की चिंता बढ़ा दी। जिस वजह से इस फील्ड में साइबर सिक्योरिटी और साइबर लॉ जानने वाले पेशेवरों की मांग बढ़ गई है।

क्या है साइबर क्राइम
साइबर क्राइम के उसे कहा जाता है, जब इंटरनेट का गलत तरीके से इस्तेमाल करके किसी भी तरह के अपराध से लोगों को नुकसान पहुंचाया जाए। इसके लिए दुनिया के हर देश में साइबर स्पेस का अलग कानून बनाया गया है जिसका मकसद है इंटरनेट के माध्यम से होने वाले हाइटेक अपराधों पर लगाम लगाई जा सके। साइबर क्राइम के अंतर्गत ब्लैकमेलिंग, स्टॉकिंग, कॉपीराइट, क्रेडिट कार्ड चोरी, फ्रॉड, पोर्नोग्राफी आदि आते है इसके अलावा इंटरनेट के माध्यम से किए जाने वाले सभी अपराधों को साइबर क्राइम माना गया है। इसकी रोकथाम के लिए साइबर सिक्योरिटी और साइबर लॉ की समझ रखने वाले प्रोफेशनल की जरूरत पड़ती है। यही कारण है कि अब साइटबर एक्सपर्ट की भी मांग बढ़ गई है।

जरूरी कोर्स व योग्‍यता
साइबर क्राइम के क्षेत्र में अगर आप भी अपना करियर बनाना चाहते हैं तो 12वीं पास करने के बाद आप इससे संबंधित कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। जिन लोगों ने पहले से ही कानून की डिग्री ले रखी है उन लोगों के लिए एक यह एक बेहतरीन फील्ड साबित हो सकती है। साइबर से संबंधित कोर्स करने के लिए आपका किसी भी स्ट्रीम में 12वीं या ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: Career In Electrical Engineering: क्‍या है इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग? यहां है जरूरी कोर्स

कोर्स व उसमें लगने वाला समय

  1. बीटेक एलएलबी- 5 साल
  2. बीए एलएलबी साइबर लॉ स्पेशलाइजेशन- 5 साल
  3. साइबर लॉ में एलएलएम- 1 साल
  4. मास्टर ऑफ साइबर लॉ- 2 साल
  5. एमटेक इन साइबर लॉ- 2 साल
  6. डिप्लोमा इन साइबर लॉ- 1 साल
  7. पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ- 1 साल

करियर ऑप्‍शन
लोग जैसे-जैसे कंप्यूटर और इंटरनेट पर निर्भर होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे साइबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा है। साइबर क्राइम के बढ़ने से इस क्षेत्र में ऐसे विशेषज्ञों की मांग बढ़ गई है जो साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट है और जिन्हें साइबर लॉ की नॉलेज है। आपको बता दें कि कानून और पुलिस साइबर अपराधों को रोक पाने में नाकाम रही है जिस वजह से इस फील्‍ड में एक्सपर्ट लोगों की भर्ती की जा रही है। इसके अलावा लॉ-फर्म्स, मल्टीनेशनल कंपनियां, गवर्नमेंट डिपार्टमेंट आदि में साइबर एक्‍सपर्ट लोगों की जबरदस्‍त डिमांड है, जहां पर आप लाखों का पैकेज ले सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहे तो देश-विदेश यूनिवर्सिटी में जाकर रिसर्चर के रूप में भी काम कर सकते है यहां पर आपको स्कॉलरशिप भी मिल सकती है। वहीं साइबर सिक्योरिटी में आपको ट्रेनर के तौर पर भी अच्छी जॉब मिल सकती है इनमें बड़ी कंपनियां, पुलिस डिपार्टमेंट, सरकारी संस्थाएं, कॉर्पोरेट हाउस आदि आते है जिनमें आपको एक ट्रेनर के रूप में काम मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: MCA Course Details: जानें कैसे करें एमसीए कोर्स, स्किल व जॉब प्रोफाइल, मिलती है अच्छा सैलरी पैकेज

सैलरी
आज के समय में साइबर सिक्योरिटी तेजी से उभरता हुआ हाई डिमांडिंग करियर विकल्प है। इस क्षेत्र में आपको काफी अच्छी सैलरी मिल सकती है। शुरूआती तौर पर आप 30 से 50 हजार रूपये प्रतिमाह आसानी से कमा सकते है। वहीं अनुभव बढ़ने पर आप लाखों का पैकेज पा सकते हैं।

कोर्स के लिए प्रमुख संस्‍थान

  • साइबर लॉ कॉलेज, नावी
  • अमेटी लॉ स्कूल, नोएडा
  • डिपार्टमेंट ऑफ लॉ, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • सिम्बायोसिस सोसायटी लॉ कॉलेज, पुणे
  • आसियान स्कूल ऑफ साइबर लॉ, पुणे
  • सेंटर ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन, हैदराबाद
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद

[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here