khaskhabar.com : मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 8:20 PM
गाजियाबाद। गाजियाबाद के कविनगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मार दी। बताया जा रहा है कि वह राष्ट्रीय लोकदल का नेता भी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक आरडीसी क्षेत्र में एक व्यक्ति लोकेश चौधरी को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी। घायल को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पीड़ित के परिजनों से शिकायत लेकर कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक लोकेश चौधरी की गाजियाबाद कोर्ट में स्टांप विक्रेता की एक दुकान भी है और यह भी बताया जा रहा है कि वह ब्याज पर पैसों का लेनदेन किया करता है। फिलहाल मामला आपसी रंजिश का माना जा रहा है। लेकिन, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे