[ad_1]
khaskhabar.com : मंगलवार, 21 जून 2022 12:56 PM
इंदौर । मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में पुलिस को अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और उनके पास से विभिन्न किस्म की रिवाल्वर व कट्टा बरामद किए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अपराध षाखा ने अवैध फायर आर्म्स तस्करो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 39 अवैध फायर आर्म्स मय छह जिंदा कारतूस 32 बोर के एवं एक जिन्दा कारतूस नाइन एमएम का साथ बरामद किया गया। साथ ही एक बिना नंबर की मोटर साईकल को जप्त की गई है।
पुलिस के अनुसार, सबसे पहले दीपक नाम का व्यक्ति देशी कटटे के साथ पकड़ा गया, उससे मिली जानकारी के आधार पर आसपास के क्षेत्रों में छापामारी कर कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों ने मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, महाराष्ट, उत्तर प्रदेश आदि स्थानों पर हथियारों की आपूर्ति की बात स्वीकार की है।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Large quantity of revolvers and cartridges recovered from arms smugglers in Indore
[ad_2]
Source link