Home Crime जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का बड़ा खुलासा, 14 यात्रियों से 15.68 करोड़ का सोना पकड़ा

जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का बड़ा खुलासा, 14 यात्रियों से 15.68 करोड़ का सोना पकड़ा

0
जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का बड़ा खुलासा, 14 यात्रियों से 15.68 करोड़ का सोना पकड़ा

[ad_1]





जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शनिवार सुबह सोना तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। दो चार्टर प्लेन से आए 14 यात्रियों को हिरासत में लेकर 15 करोड़ 68 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया है। कस्टम विभाग के अधिकारी हिरासत में लिए सोने की तस्करी को लेकर यात्रियों से पूछताछ कर रही है।
कस्टम विभाग ने बताया कि रस अल खैमाह और रियाद से एक-एक चार्टर प्लेन जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह पहुंचे। रस अल खैमाह से प्लेन में आए तीन यात्रियों को हिरासत में लेकर चैंकिग की गई। तलाशी में उनके पास 9.339 किलोग्राम सोना मिला। 12 सोने के बिस्किटों की कीमत 4.5761 करोड़ रुपए है। वहीं, रियाद से आए 11 यात्रियों को हिरासत में लिया गया। जिनके पास चैकिंग में 22.6528 किलोग्राम सोना मिला। जिसकी कीमत 11.0998 करोड़ रुपए है। कस्टम विभाग के अधिकारियों की ओर से कुल 14 यात्रियों को हिरासत में लेकर 31.9918 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। जिसकी मुल्य 15 करोड़ 67 लाख 59 हजार 820 रुपए आंका गया है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


Web Title-Big reveal of gold smuggling at Jaipur airport; gold worth 14.86 million caught from 14 passengers



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here