Home Crime जयपुर पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़ा शातिर ठग, सोशल मीडिया पर लडक़ी बनकर ऐठता रुपए

जयपुर पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़ा शातिर ठग, सोशल मीडिया पर लडक़ी बनकर ऐठता रुपए

0
जयपुर पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़ा शातिर ठग, सोशल मीडिया पर लडक़ी बनकर ऐठता रुपए

[ad_1]

1 of 1

Jaipur police caught vicious thugs from Maharashtra, fighting money on social media - Jaipur News in Hindi




जयपुर। विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाना पुलिस ने स्वयं को लडक़ी बनाकर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से लाखों रुपए ऐठने वाले एक शातिर ठग को गुरुवार को महाराष्ट्र से पकड़ा है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

एडिशनल कमिश्नर (प्रथम) अजयपाल लाम्बा ने बताया कि ठगी के मामले में आरोपित मयूर विजय राव तलवेकर (23) निवासी गजानन नगर वार्ड नंबर-2 पिपरी परिषद शाला के पास रामनगर वर्धा महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है। एक अगस्त को रिटायर्ड व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया था कि फेसबुक एवं वाट्सएप व मिंगल डेंटिग एप पर एक लडक़ी ने उसे झांसा देकर 32 लाख 28 हजार 965 रुपए धोखे से बैंक खातों में ट्रांसफर कर ठग लिए।

पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि जिस युवक का बैंक खाता है वह लडक़ी बनकर ठगी की वारदातों को अंजाम देता है। सोशल मीडिया पर वह लडक़ी का प्रोफाईल बनाकर लोगों से ठगी करता। पुलिस टीम ने शातिर ठग मयूर विजय राव तलवेकर को महाराष्ट्र से धर-दबोचा।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Jaipur police caught vicious thugs from Maharashtra, fighting money on social media



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here