[ad_1]
khaskhabar.com : सोमवार, 21 सितम्बर 2020 6:05 PM
जयपुर। झोटवाडा थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर रविवार को लाखों रुपए का सट्टा पकड़ा है। पुलिस ने चार सटोरियों को गिरफ्तार कर सट्टा उपकरण जब्त किया है।
डीसीपी (वेस्ट) प्रदीप मोहन ने बताया कि सट्टा लगाते आरोपित मनीष कुमार (36) व बादल सिंह (29) निवासी केडलगंज रती का कुआ कोतवाली अलवर, अनिल सैनी (38) निवासी बर्फ खाना रोड कोतवाली अलवर और अभिषेक (32) निवासी मेहन्दी बागनरूका कॉलोनी कोतवाली अलवर को गिरफ्तार किया है।
रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली कैपीटल व किंग ईलेवन पंजाब टीम के बीच खेल जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में कुछ लोग वर्धमान अपाटमेंट बिल्डिंग के फ्लेट में सट्टा लगा रहे है। सूचना पर पुलिस ने फ्लैट पर दबिश दी। पुलिस ने सट्टा लगाते मिले चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से स्पीकर लाईन अटेची, लेपटॉप मय की बोर्ड, केलकुलेटर, टीवी, 11 मोबाइल, रिकोडर, मोबाइल के 2 चार्जर, रिकार्डर चार्जर व तीन रजिस्टर मिले। रजिस्टर में 1 लाख 70 हजार रुपए के सट्टा हिसाब किताब लिखा मिला।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link