[ad_1]
khaskhabar.com : बुधवार, 19 अगस्त 2020 4:51 PM
जयपुर। आमेर इलाके में जमीनी विवाद को लेकर पिता-पुत्र में बुधवार को खुनी संघर्ष हो गया। झगड़े में घायल पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक गोदुराम (75) फरासाला की ढाणी आमेर का रहने वाला था। परिवारिक जमीन को लेकर उसका अपने बेटो के साथ विवाद चल रहा था। घटनाक्रम के मुताबिक, जमीनी विवाद को लेकर सुबह करीब 10 बजे गोदुराम की उसके बेटे से कहासुनी हो गई। गुस्साएं बेटे ने पिता गोदुराम के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट कर दी। जिससे गोदुराम चोटिल हो गया और जमीन पर गिर गया। परिजनों ने घायलावस्था में उसे आमेर सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान गोदुराम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक गोदुराम के चार बेटे है, जिसमें उसके पास नहीं रहने वाले बेटे से उसका विवाद हुआ था। जमीनी विवाद के साथ ही रुपयों की लेन-देने की बात को लेकर सुबह उसका बेटा अपने पिता के पास आया था और बात बिगडऩे पर झगड़ा हो गया। पुलिस ने आरोपित बेटे को हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Father and son clash in ground dispute in Jaipur, father dies
[ad_2]
Source link