[ad_1]
khaskhabar.com : सोमवार, 07 सितम्बर 2020 12:29 PM
जयपुर। कोतवाली इलाके में ई-रिक्शा में सफर के दौरान जेबतराशों ने एक व्यापारी की जेब से सत्तर हजार रुपए पार कर लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि जेबतराशी की वारदात चौथ का बरवाडा सवाईमाधोपुर निवासी देवेन्द्र कुमार जैन के साथ हुई। वह किराणा व्यवसायी है। घटनाक्रम के मुताबिक, चौथ का बरवाडा से वह 70 हजार 500 रुपए जयपुर में किराणा दुकानदारों को भुगतान देने के लिए लेकर आया था। बस से जयपुर सिंधीकैम्प उतरने पर रुपए उसकी जेब में रखे थे।
ई-रिक्शा में बैठकर छोटी चौपड़ जा रहा था, जिसमें चालक सहित चार व्यक्ति पहले से बैठे थे। जिन्होंने रास्ते में मौका पाकर उसकी जेब में रखे रुपए पार कर लिए। छोटी चौपड़ पहुंचकर रुपए संभालने पर जेबतराशी का पता चला। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ जेबतराशों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link