Home Crime जयपुर में पेटीएम केवायसी का दिया झांसा, दो बैंक खातों से निकाले 6.54 लाख रुपए

जयपुर में पेटीएम केवायसी का दिया झांसा, दो बैंक खातों से निकाले 6.54 लाख रुपए

0
जयपुर में पेटीएम केवायसी का दिया झांसा, दो बैंक खातों से निकाले 6.54 लाख रुपए

[ad_1]

1 of 1

Paytm KYC fraud in Jaipur, Rs 6.54 lakh withdrawn from two bank accounts - Jaipur News in Hindi




जयपुर। शातिर साइबर ठगों ने पेटीएम कंपनी का प्रतिनिधी बनकर महिला सहित दो व्यक्तियों से मोबाइल पर केवायसी का झांसा देकर बैंक खातों की जानकारी जुटाकर साढ़े छह लाख रुपए की ऑनलाइन चपत लगा दी। इस संबंध में विशेष अपराध एवं साइबर क्राईम आयुक्तालय में प्रकरण दर्ज कराए गए है।

पुलिस ने बताया कि जैकब रोड विधायकपुरी निवासी अंजू जैन ने मामला दर्ज कराया है। उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया। फोनकर्ता ने स्वयं को पेटीएम कंपनी का प्रतिनिधी बोलना बताया। बातचीत के दौरान आरोपित ने पेटीएम की केवायसी अपडेट करने और नेट बैकिंग शुरू करने का झांसा देकर बैंक खाता संबंधी जानकारी जुटा ली। जिसके बाद बैंक खाते से 4 लाख 50 हजार रुपए निकालकर ऑनलाइन चपत लगा दी।

वहीं, सुभाष मार्ग तिलक नगर मोतीडूंगरी निवासी वीरेन्द्र सिंह कोठारी ने मामला दर्ज कराया है। एक युवक ने पेटीएम कंपनी का प्रतिनिधी बनकर कॉल किया। पेटीएम केवायसी को अपडेट करने का झांसा देकर जानकारी जुटाई। जिसके बाद बैंक खाते में सेंध लगाकर 2 लाख 4 हजार 6 रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीडि़तों को ठगी का पता चला। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर शातिर ठगों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Paytm KYC fraud in Jaipur, Rs 6.54 lakh withdrawn from two bank accounts



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here