Home Crime जयपुर में पेट्रोल पम्प मालिक की हत्या का फरार बदमाश गिरफ्तार

जयपुर में पेट्रोल पम्प मालिक की हत्या का फरार बदमाश गिरफ्तार

0
जयपुर में पेट्रोल पम्प मालिक की हत्या का फरार बदमाश गिरफ्तार

[ad_1]

1 of 1

Gangster arrested for killing petrol pump owner in Jaipur - Jaipur News in Hindi




जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में सात सितम्बर को पेट्रोल पंप संचालक निखिल गुप्ता की हत्या और लूटपाट में शामिल फरार बदमाश को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को मंगलवार को गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा थाना इलाके में सात सितम्बर को पेट्रोल पंप संचालक निखिल गुप्ता की हत्या और लूटपाट में शामिल बदमाश आईदान सिंह (25) निवासी दयालपुरा मौसासर नागौर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य फरार आरोपित शैतान सिंह की तलाश की जा रही है।

इससे पहले मंगलवार को मामले में शामिल हनवंत नगर करधनी निवासी चेतन सिंह उर्फ ऋषिराज सिंह, लुणसरा कुचेरा नागौर निवासी गौतम सिह, इटावा उत्तर प्रदेश निवासी अभय सिह और एयू बैंक के रिलेनशिप मैनेजर विनित सिंह गौड निवासी फतेहपुरा सीकर हाल कनकपुरा करधनी को गिरफ्तार किया था। जिसके पास से लूट के 2 लाख 86 हजार रुपए बरामद किए गए थे।

गौरतलब है कि विद्याधर नगर निवासी निखिल गुप्ता (36) की सोमवार सुबह करीब 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह रोड नंबर-12 विश्वकर्मा स्थित अपने पेट्रोल पम्प से बैग में करीब 5 लाख रुपए केश लेकर बैंक में जमा कराने आया था। रोड नंबर-9 पर कुकरखेड़ा मंडी के पास बैंक परिसर की पार्किंग में कार खड़ी कर बैग लेकर उतरते ही बाइक पर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।

निखिल गुप्ता की पीठ में गोली लेने से उसकी मौत हो गई और हत्यारे नकदी भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। जिसके बाद बदमाश नागौर से डीडवाना की तरफ जा रहे थे, इस दौरान नाकाबंदी में थाना रोल पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिन्होंने जयपुर के विश्कर्मा इलाके में पेट्रोल पम्प संचालक निखिल गुप्ता की हत्या कर लूट करना स्वीकार किया था।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here