[ad_1]
khaskhabar.com : मंगलवार, 25 अगस्त 2020 5:57 PM
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने प्राईवेट बस से गांजा लेकर सप्लाई करने लाए एक तस्कर को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से दस किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपित मोहम्मद नईम (37) निवासी अलीगढ़ उत्तरप्रदेश हाल जगतपुरा कच्ची बस्ती को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को मालवीय नगर इलाके से पकड़ा है। जिसके कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि करीब चार दिन पूर्व ही वह प्राईवेट बस के जरिए अलीगढ़ उत्तरप्रदेश से गांजे की सप्लाई लेकर आया था। दस हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदकर लाए गांज को 15 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से जयपुर में बेचान करता। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Smuggler who brought hemp from private bus in Jaipur arrested, 10 kg hemp recovered
[ad_2]
Source link