[ad_1]
khaskhabar.com : गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 5:56 PM
जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने मिलावटी पैट्रोलियम उत्पाद की फैक्ट्री पर्दाफास कर गुरुवार को मालिक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने भारी मात्रा में मिलवाटी पैट्रोलिमय उत्पाद जब्त किया है।
डीसीपी (वेस्ट) प्रदीप मोहन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित लक्ष्मीनारायण साहु (40) संजय नगर कालवाड रोड झोटवाडा का रहने वाला है। बगरू रिको एरिया में नाले के पास स्थित मैसर्स श्याम केमिकल इण्स्ट्रीज पर छापेमारी की कार्रवाई कर मालिक लक्ष्मीनारायण साहु को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मौके से मिलावटी ग्रीस के कुल 21 ड्रम जिसमें प्रत्येक में करीब 180 किलोग्राम व 75 बाल्टी प्रति बाल्टी वजन करीब 17 किलोग्राम, सफेद रिफायन्ड ग्रीस के कुल 54 ड्रम प्रत्येक ड्रम में करीब 180 किलोग्राम व 69 बाल्टी प्रति बाल्टी 17 किलोग्राम की मिले। कुल मिलावटी ग्रिस 15 हजार 948 किलोग्राम को जब्त किया गया। रबर प्रोसेस ऑयल के 11 ड्रम, जिनमे करीब 2 हजार 200 लीटर ऑयल, सफेद पाउडर के कुल 25 कट्टे, जिनका वजन 1 हजार 250 किलोग्राम, सफेद चुना जैसे पदार्थ के कुल 25 कट्टे, जिसका वजन करीब 1 हजार 500 किलोग्राम, तैयार शुदा डीजल मिलावटी रिफाईण्ड पैट्रोलियम का एक ड्रम, जिसमें करीब 200 लीटर तैयार किया गया। काला पतला तेल के कुल 33 ड्रम जिनमें कुल 6 हजार 930 लीटर पैट्रोलियम पदार्थ, सफेद क्ले मिट्टी पाउडर आदि को जब्त किया गया है।
ऐसे हुआ पर्दाफास – पुलिस ने बुधवार रात मिलावटी डीजल बेचते आरोपित महेन्द्र कुमावत (23) निवासी दहमी कला बगरू, सरजीत जाट (39) निवासी जयसिंहपुरा पनियाला कोटपूतली और रूपचन्द जाट (54) निवासी बानसूर अलवर को गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से पिकअप में कुल 4 ड्रम (800 लीटर) मिलावटी डीजल और डीजल डलवाने आए तीन ट्रक ट्रेलर को जब्त किया गया था। पूछताछ में आरोपितों से मिलवाटी डीजल फैक्ट्री के बारे में पुलिस को पता चला था।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Adulterated petroleum product factory caught in Jaipur, adulterated petroleum product seized, owner arrested
[ad_2]
Source link