[ad_1]
khaskhabar.com : मंगलवार, 18 अगस्त 2020 2:18 PM
जयपुर। एक युवक को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर सोलह लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में संजय सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि सीकर हाउस संजय सर्किल निवासी जुबेर बेलिम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह निजी कम्पनियों में नौकरी लगाने का काम करता है। इस दौरान वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात नितिन शर्मा से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपित नितिन शर्मा ने उसको सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया। बातों में आने पर एग्रीकल्चर विभाग में नौकरी लगाने के एवज 16 लाख रुपए मांगे। पीडि़त ने कई टुकड़ों में 16 लाख रुपए आरोपित नितिन के बैंक खाते में जमा कर दी। जिसके बाद एग्रीकल्चर विभाग का जाईनिंग लेटर आरोपित ने दे दिया। विभाग में नौकरी ज्वाईन करने जाने पर लेटर के फर्जी होने का पता चला। आरोपित नितिन शर्मा ने संपर्क करने का प्रयास करने पर मोबाइल नंबर बंद मिला। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीडि़त ने सोमवार को थाने जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-16 lakh rupees in the name of government job in Jaipur
[ad_2]
Source link