[ad_1]
khaskhabar.com : शनिवार, 29 अगस्त 2020 5:12 PM
जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट में चाकसू, मानसरोवर व मुहाना थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई कर शनिवार को हथियार तस्करी में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से देशी पिस्टल, देशी कट्टा व कारतूस बरामद किए है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सीएसटी टीम के एएआई पुरूषोत्तम, हैडकांस्टेबल मानसिंह व कांस्टेबल राजकुमार की सूचना पर कार्रवाई की गई। चाकसू थाना पुलिस ने कार्रवाई कर हथियार तस्करी में बदमाश गणेश सैनी (21) निवासी मोहल्ला मोडापाडा चाकसू और राजू माली उर्फ राजेन्द्र माली (33) निवासी मालियों का मोहल्ला चाकसू को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा व दो कारतूस जब्त किए गए है।
मानसरोवर थाना पुलिस ने आरोपित सम्राट सिंह परमार (23) निवासी कृषि विभाग धौलपुर और राजसविता (22) निवासी धुलकर रोउ धौलपुर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों के कब्जे से एक पिस्टल, दो मैगजीन, एक कारतूस व प्लसर बाइक जब्त की गई है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि धौलपुर से 25 हजार रुपए में हथियार लेकर अपने दोस्त मोनू के माध्यम से जयपुर में 35 हजार रुपए में बेचने के लिए आए थे।
वहीं, मानसरोवर थाना पुलिस ने दूसरी कार्रवाई कर गजेन्द्र सिंह उर्फ मोनू (26) निवासी आनेला रोड धौलपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा व दो कारतूस जब्त किए है। आरोपित मोनू पूर्व में मानसरोवर इलाके में डेयरी मैनेजर से 45 लाख रुपए की लूट की वारदात में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है, जो अभी जमानत पर चल रहा है।
इधर, मुहाना थाना पुलिस ने आरोपित शंकर तंवर (24) निवासी पिपलू टोंक हाल सुमेर नगर मुहाना को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Six crooks arrested in arms smuggling in Jaipur, two country pistols, two Desikatta and 5 cartridges recovered
[ad_2]
Source link