![नाबालिग बच्चे की हत्या का खुलासा : मां की हत्या में जेल में बंद आरोपी के भाई ने ही लाठी से की थी हत्या, मुम्बई से गिरफ्तार नाबालिग बच्चे की हत्या का खुलासा : मां की हत्या में जेल में बंद आरोपी के भाई ने ही लाठी से की थी हत्या, मुम्बई से गिरफ्तार](https://mynews24x7.in/wp-content/uploads/https://www.khaskhabar.com/s3-storage/khaskhabar/khaskhabarimages/img500/udaipur-1-74-1695920231-589911-khaskhabar.jpg)
[ad_1]
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि 24 सितंबर को थाना खेरोदा क्षेत्र के पीपली फला राणीडूंगला गांव के एक कुएं में गांव से तीन चार दिन से लापता नाबालिग अशोक की सड़ी गली लाश मिली थी। जांच में सामने आया कि अशोक के पिता नानालाल की तीन-चार साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी और मां कैलाशी मीणा की भी फरवरी 2022 में भतीजे भूरालाल ने हत्या कर दी थी। उस मामले में आरोपी भूरालाल अभी तक जेल में बंद है। मृतक नाबालिग अशोक के परिजनों ने शक के आधार पर भीमा उर्फ भीमराज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link