Home Crime पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले में वांछित 5 हजार का इनामी बदमाश दो साथियों सहित गिरफ्तार

पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले में वांछित 5 हजार का इनामी बदमाश दो साथियों सहित गिरफ्तार

0
पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले में वांछित 5 हजार का इनामी बदमाश दो साथियों सहित गिरफ्तार

[ad_1]

1 of 1

A criminal wanted for a deadly attack on policemen carrying a reward of Rs 5,000 was arrested along with two associates. - Barmer News in Hindi




बाड़मेर,। बाड़मेर में डीएसटी व थाना गुड़ामालानी पुलिस ने करीब 9 महीने पहले मादक पदार्थ की तस्करी के दौरान पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे 5000 के इनामी आरोपी जगदीश विश्नोई पुत्र सुराराम और उसके दो साथियों भजनलाल विश्नोई पुत्र भागीरथ राम व बुधराम विश्नोई पुत्र सुखराम को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी थाना धोरीमना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के रहने वाले हैं।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि 25 जून 2023 को एसएचओ धोरीमन्ना व बाड़मेर डीएसटी की संयुक्त टीम द्वारा गांव अरणियाली में क्रेटा कार से अवैध डोडा चूरा, एमडी ड्रग व स्मैक बरामद की थी। इस मामले में थाना धोरीमन्ना में पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला, एनडीपीएस एक्ट एवं आईपीसी में मुकदमा दर्ज हुआ। जिसका अनुसंधान गुड़ामालानी थाना पुलिस द्वारा किया जा रहा था। आरोपी जगदीश घटना के वक्त से ही फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए ₹5 हजार के इनाम की घोषणा की गई।

एसपी मीना ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर वांछित बदमाशों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार को आरोपी के बारे में मिली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस व सीओ सुखाराम के सुपरविजन एवं एसएचओ मुक्ता पारीक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें डीएसटी से एएसआई महिपाल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

गठित विशेष टीम द्वारा गांव ढिम्बड़ी फांटा में मेगा हाईवे स्थित एक होटल के सामने से इनामी अपराधी जगदीश और उसके दो साथी भजन लाल व बुध राम को गिरफ्तार कर एक स्कॉर्पियो जप्त की। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनसे थाना पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-A legal wished for a lethal assault on policemen carrying a reward of Rs 5,000 was arrested together with two associates.


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here