![भांडारेज में हुई चोरी का खुलासाः चोर रामकेश उर्फ हरकेश गिरफ्तार, सीसीटीवी से पकड़ा भांडारेज में हुई चोरी का खुलासाः चोर रामकेश उर्फ हरकेश गिरफ्तार, सीसीटीवी से पकड़ा](https://mynews24x7.in/wp-content/uploads/https://www.khaskhabar.com/s3-storage/khaskhabar/khaskhabarimages/img500/24-74-1706534419-615546-khaskhabar.jpg)
[ad_1]
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि बड़ी स्कूल भांडारेज के सामने जैमन किराना स्टोर का ताला तोड़कर दुकान में गल्ले से 30 हजार रुपए व अन्य सामान चोरी कर ले गया। दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक किया व घटना के रोज से संदिग्ध आरोपी की तलाश की गई। 28 जनवरी को रामकेश उर्फ हरकेश पुत्र माधोसिंह गुर्जर निवासी भांडारेज को गिरफतार किया है।
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link