[ad_1]
khaskhabar.com : मंगलवार, 05 मार्च 2024 12:31 PM
चिड़ावा। 100 दिवसीय कार्य योजना में आदतन, टॉप-10, फरार, ईनामी एंव वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में पुलिस ने कस्बा चिड़ावा में फर्जी कंपनी खोलकर ठगी करने वाले 15 साल से फरार चल रहे Star Rise Rrting Pvt Ltd के मालिक कमल कांत उर्फ कमल कुमार को बोईसर जिला पालघर महाराष्ट्र से गिरफतार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि 3 दिसंबर, 2009 को परिवादी मोहनलाल निवासी चिड़ावा ने रिपोर्ट दी कि कमल कुमार ने कस्वा चिड़ावा में खेतड़ी रोड़ पर गोल मार्केट में Star Rise Rrting Pvt Ltd खोल रखी है। कमल कुमार ने अपनी कम्पनी में सदस्य बनाने के लिए परिवादी से संर्पक किया तथा अभियुक्त कमल कुमार ने परिवादी को अपनी कम्पनी में सदस्य बनाने के लिए उत्प्रेरित किया।
परिवादी को यह कहा कि कम्पनी जैसे-जैसे लाभ कमाएगी वैसे वैसे परिवादी को राशि का भुगतान मय परिलाभ कर देगा। परिवादी ने अभियुक्तगण से व्यवहार तथा कम्पनी के पंजीकरण का प्रमाण पत्र देखकर अभियुक्त की कम्पनी में सदस्य बनने के लिए 52 हजार 500 रुपए जमा करवाये। अभियुक्त ने बकाया राशि तथा परिलाभ के रूप में एक चैक राशि 18929 रूपए का जारी किया। उक्त चैक परिवादी ने दिनांक 22 अगस्त 09 को अपने बैंक के समक्ष भुगतान प्राप्त करने के लिए अपने खाते में जमा करवाया।
इसके बाद बैंक अधिकारी से सम्पर्क किया तब बैंक अधिकारी ने परिवादी को उक्त चैक का भुगतान नहीं करने के लिए कहा तथा यह भी कहा कि चैक प्रदाता ने खाता को फर्जी कर दिया है।
अभियुक्त ने परिवादी के साथ छल कपट किया है आदि इस्तगासा पर अ0सं0 429/09 धारा 420.406 भादसं में पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण में परिवादी से अनुसंधान किया जाकर रिकार्ड प्राप्त किया गया। आरोपी कमल कुमार उर्फ कमलकांत ने कस्बा चिड़ावा गोल मार्केट में कंपनी खोल रखी थी जिसमे अपने परिवार वालो व अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगों को अपनी फर्जी कंपनी में सदस्य बनाकर लाभ का लालच देकर ठगी करके कपंनी बंद कर फरार हो गया। जिसके खिलाफ थाना चिडावा पर अभियोग संख्या 32/10, 152/12, 309/12, 389/12, 390/2 धारा 420,406,120बी भादस व ईनामी चिट फंड में प्रकरण दर्ज किये गये।
आरोपी कमल कुमार उर्फ कमलंकात अपने अन्य साथियो के साथ प्रकरण दर्ज होने से पूर्व ही कपंनी बंद कर भाग गये। जिनके खिलाफ धारा 299 सीआरपीसी मे चालानी आदेश प्राप्त किये जाकर तलाश शुरू की गई गठित टीम द्वारा वांरटी की तलाश कस्बा चिड़ावा, जयपुर, सूरत, वापी में की गई।
दौराने तलाश अमित सिहाग कानि 759 आसूचना अधिकारी थाना चिड़ावा को सूचना मिली कि कमल कुमार उर्फ कमलकात ड्रीम सीटी बोईसर महाराष्ट्र में है जिस पर टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों की मदद से दिनांक 3 मार्च 2024 को कमल कांत उर्फ कमल कुमार को बोईसर जिला पालघर महाराष्ट्र से डिटेन किया जाकर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया।
आरोपी के खिलाफ फर्जी कंपनी खोलकर ठगी करने के थाना हाजा पर अलग अलग 6 प्रकरण दर्ज हैं जिनमें 299 सीआरपीसी मे फरार चल रहा था तथा उक्त प्रकरणों के अलावा एमजेएम कोर्ट चिड़ावा से जारी स्थाई वारंट उम्मेद सिंह बनाम कमल कोर्ट केस न 51/10 धारा 138 एनआई एक्ट, कमला बनाम कमल कोर्ट केस न 52/10 धारा 138 एनआई एक्ट, दयानंद बनाम कमल कोर्ट केस न 73/11 धारा 138 एनआई एक्ट, दयानंद बनाम कमल कोर्ट केस न 74/1 धारा 138 एनआई एक्ट कुल 04 स्थाई वारंटो में इस प्रकार कुल अलग अलग 10 मामलों में 15 सालों से फरार चल रहा था।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Accused Kamalkant alias Kamal Kumar, absconding since 2009, arrested, had opened faux Star Rise Rrting Pvt Ltd firm in Chirawa
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link