Home Crime विदेश स्थित गैंगस्टर का गुर्गा पंजाब में गिरफ्तार

विदेश स्थित गैंगस्टर का गुर्गा पंजाब में गिरफ्तार

0
विदेश स्थित गैंगस्टर का गुर्गा पंजाब में गिरफ्तार

[ad_1]

1 of 1

Henchman of foreign based gangster arrested in Punjab - Punjab-Chandigarh News in Hindi




चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने विदेश स्थित गैंगस्टर राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री के गुर्गे गैंगस्टर करणजीत सिंह उर्फ जस्सा हप्पोवाल और जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा मोहनवालिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ये जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “गैंगस्टर जस्सा हप्पोवाल हत्या के कम से कम 6 मामलों में वांछित था, जिसमें पिछले महीने जालंधर ग्रामीण के भोजोवाल गांव में हुई मां और बेटी की दोहरी हत्या और अन्य जघन्य अपराध भी शामिल थे।”

आरोपियों ने शवों को आग लगाने से पहले दोनों मृत महिलाओं के शरीर और चेहरे पर मिट्टी का तेल भी डाला था।

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो पिस्तौल के साथ दो मैगजीन और 10 कारतूस भी बरामद किये हैं।

यादव ने कहा कि इनपुट के बाद कि जस्सा हप्पोवाल अपने विदेश स्थित आकाओं के कहने पर तीन-चार हत्याओं को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की टीमों ने एक योजना तैयार की और जालंधर के बाहरी इलाके में उसकी मोटरसाइकिल को रोकने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) नवजोत सिंह महल ने कहा कि पूछताछ के दौरान जस्सा हप्पोवाल ने हत्या के 6 मामलों और हत्या के प्रयास, कार-जैकिंग और लूटपाट से संबंधित अन्य आपराधिक मामलों में शामिल होने की बात कबूल की है।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here