[ad_1]
khaskhabar.com : सोमवार, 10 अगस्त 2020 2:49 PM
जयपुर। राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त के वायरल ऑडियो टेप मामले में बिचौलिए संजय जैन की रिमाण्ड अवधि खत्म होने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से संजय जैन को दो दिन के रिमाण्ड पर सौंपा गया है। एसीबी टीम आरोपित संजय जैन से पूछताछ कर रही है।
एसीबी ने बताया कि एसओजी में दर्ज प्रकरण पर बिचौलिए संजय जैन को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। गत गुरुवार को एसीबी ने संजय जैन को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। न्यायालय में पेश करने पर संजय जैन का एसीबी को चार दिन का रिमाण्ड मिला था। सोमवार को रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर संजय जैन को न्यायालय में पेश किया गया। जहां एसीबी की ओर से तीन दिन का रिमाण्ड मांगा गया, लेकिन एसीबी को पूछताछ के लिए संजय जैन का दो दिन का रिमाण्ड प्राप्त हुआ। एसीबी सूत्रों की माने तो संजय जैन से पूछताछ में कई अहम बातों का खुलासा हुआ है, जिसके चलते एसीबी टीम मामले में ओर ज्यादा तह तक जाना चाह रही है, हालांकि एसीबी अधिकारियों की ओर से बिचौलिए संजय जैन से पूछताछ में हुए खुलासे को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Sanjay Jain increased remand in MLA horse trading
[ad_2]
Source link