[ad_1]
उदयपुर। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर एवं अन्य सरकारी सेवाओं में जॉब दिलाने के नाम पर 5-6 बेरोजगार युवकों से 1.20 करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में हिरणमगरी पुलिस ने एक दंपति समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनका पहले भी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का क्राइम रिकॉर्ड है। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि पकड़े गए मुल्जिमों में श्री गंगानगर के खोखरावाली निवासी विजय लक्ष्मी राठी, उसकी पत्नी द्रोपदी राठी, नईदिल्ली में गुरू तेग बहादुर नगर के संदीप सीडाणा और पंजाब में संगरूर जिले का रहने वाला सतगुरु सिंह हैं। इनके विरुद्ध सेक्टर 4 न्यू विद्यानगर निवासी पीड़ित कुलदीप सिंह ने हिरणमगरी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उसने बीएससी कर रखी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायसिंह नगर में लैब टेक्नीशियन उसके परिचित जगसीर गिल ने उसे नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया था। उसके द्वारा लगाए गए कई लड़कों के जोइनिंग लेटर भी दिखाए। जगसीर ने इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर की नौकरी दिलाने के लिए उससे 25 लाख रुपए मांगे। जगसीर ने विजयलक्ष्मी राठी और उसकी पत्नी द्रोपदी के बारे में बताया इनके कहने पर उसने और 4-5 दोस्तों ने उनके बताए बैंक खाते में पिछले 2 साल में 1.20 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन, उन्होंने किसी की नौकरी नहीं लगाई। एसपी ने बताया कि अन्य मुल्जिमों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link