[ad_1]
khaskhabar.com : मंगलवार, 19 मार्च 2024 1:20 PM
उज्जैन । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में लहसुन की फसल की रखवाली करने वाले किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भाट पचलाना थाना के बालोदा लक्खा गांव के किसान किशन सिंह सोमवार की रात को अपने खेत पर लहसुन फसल की रखवाली करने गए थे और जब वह मंगलवार की सुबह घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई।
मौके पर जाकर परिजनों ने देखा तो उनके सिर से खून बह रहा था और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें थीं। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और कहा जा रहा है कि इस हत्याकांड में उनके करीबी शामिल हो सकते हैं। किशन सिंह के खेत के पास ही उनके अन्य रिश्तेदारों के भी खेत हैं।
बताया गया है कि इस बार लहसुन की फसल अच्छी हुई है और लोगों को उम्मीद है कि अच्छे दाम भी मिल सकते हैं। लिहाजा किसान लहसुन की फसल की पहरेदारी भी कर रहे हैं।
कई खेतों पर तो किसानों ने अपने साथ प्राइवेट एजेंसी के सुरक्षाकर्मी भी तैनात कर रखे हैं।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link