Home Crime एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर ठगने वाले तीन गिरफ्तार, छात्रों से ले चुके हैं करोड़ों रुपए

एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर ठगने वाले तीन गिरफ्तार, छात्रों से ले चुके हैं करोड़ों रुपए

0
एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर ठगने वाले तीन गिरफ्तार, छात्रों से ले चुके हैं करोड़ों रुपए

[ad_1]

1 of 1

Three arrested for cheating in the name of admission in MBBS, have taken crores of rupees from students - Noida News in Hindi




नोएडा | नोएडा के सेक्टर-63 पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी एमबीबीएस कालेज में दाखिला कराने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले 25-25 हजार के तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 19 लाख रुपए कैश और बड़ी मात्रा में जुलरी बरामद की गई है। इनकी पहचान नीरज कुमार सिंह उर्फ अजय अरुण, अभिषेक आनंद उर्फ सुनील और जुबेर उर्फ रिजोल हक हुई हुई है। इसमें नीरज पूरे खेल का मास्टरमाइंड है। यह एमबीए किए हुए हैं। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि इन लोगों ने सेक्टर-63 में करियर जंक्शन नाम से एक कंसल्टेंसी खोल रखी थी। जिसके जरिए ये लोग उन छात्रों का डाटा निकालते थे जो नीट में कुछ नंबरों से असफल हो जाते थे। इसके बाद उनसे संपर्क करते और उनको सरकारी कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा देते थे। ये लोग उन छात्रों को संस्थान में बुलाते और उनकी काउंसिलिंग करते थे।

बातों में फंसाने के बाद ये लोग कॉलेज में दाखिला कराने के लिए प्रति छात्र करीब 15 से 30 लाख रुपए नगद लेते थे। करीब 20 प्रतिशत पैसा ऑनलाइन जमा करवाते थे। कुछ डीलिंग ऑफिस में होती थी। अधिकांश होटलों में या ऐसे शहर में होती थी, जहां कॉलेज होते थे। वहां ये लोग होटल में छात्रों के परिजनों को कुछ लोगों से ये कहकर मिलाते थे कि ये कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेशन के हैं।

पैसे लेने के बाद इन लोगों ने छात्रों को फर्जी अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिए। इनको पता था कि नीट के अनुसार 19 और 20 दिसंबर को कॉलेजों में दाखिला दिया जाएगा। ऐसे में इन लोगों ने 18 दिसंबर को जिन लोगों ने इनको पूरा पैसा दे दिया फर्जी अलॉटमेंट लेटर जारी किए। 19 की सुबह तक ऑफिस खाली कर फरार हो गए। जब लोगों को पता चला कि दिए गए लेटर फर्जी है तब उनको ठगी का पता चला।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Three arrested for dishonest within the identify of admission in MBBS, have taken crores of rupees from college students


[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here