![ऑपरेशन ‘आग’ के तहत देशी कट्टा लेकर घूमते बदमाश गिरफ्तार ऑपरेशन ‘आग’ के तहत देशी कट्टा लेकर घूमते बदमाश गिरफ्तार](https://mynews24x7.in/wp-content/uploads/https://s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/khaskhabar/khaskhabarimages/img500/a-rogue-arrested-with-operation-katta-arrested-under-operation-fire-73-1601016628-453274-khaskhabar.jpg)
[ad_1]
khaskhabar.com : शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 12:20 PM
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘आग’ के तहत माणकचौक थाना पुलिस ने कार्रवाई कर देशी कट्टा लेकर घूमते एक बदमाश को गुरुवार शाम गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित के अपराधिक रिकोर्ड को खंगाल रही है।
पुलिस ने बताया कि आम्र्स एक्ट में आरोपित इमरान (24) निवासी बरेली उत्तर प्रदेश हाल नाई की थड़ी आमेर को गिरफ्तार किया गया है। देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि कबूतरों का चौक में एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर संदिग्ध को धर-दबोचा। तलाशी में उसके पास देशी कट्टा व कारतूस मिला। पुलिस ने आरोपित इमरान को गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त कर लिया। पुलिस आरोपित से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[ad_2]
Source link