Home Crime ओडिशा से लाई गई 2.50 करोड़ रुपए के गांजे से भरी गाड़ी जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

ओडिशा से लाई गई 2.50 करोड़ रुपए के गांजे से भरी गाड़ी जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

0
ओडिशा से लाई गई 2.50 करोड़ रुपए के गांजे से भरी गाड़ी जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

[ad_1]




कोटा। रानपुर पुलिस टीम ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक सन्दिग्ध डस्टर गाड़ी को रोककर तलाशी ली। डिग्गी में रखे प्लास्टिक के बोरे से 132 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.50 करोड रुपए है।
सिटी एसपी चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के अंतर्गत एडिशनल एसपी प्रवीण जैन के सुपरविजन में जिले के सभी थानों में अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत सीओ हंसराज सिंह एवं प्रोबेशनर आरपीएस शिवराज सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह मय टीम द्वारा जगपुरा झालावाड़-कोटा हाईवे पर पुलिस चौकी के सामने बैरिकेडस लगाकर नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस की टीम सन्दिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक डस्टर गाड़ी पुलिस टीम को देख यूटर्न कर जाने लगी। इस पर टीम ने घेरकर गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो पीछे की डिग्गी में एक प्लास्टिक के बड़े कट्टे में भरा 132 किलो 300 ग्राम गांजा मिला।
इस पर टीम ने गाड़ी समेत गांजा जप्त कर लिया।
डस्टर गाड़ी सवार तस्कर कालूराम उर्फ कालू यादव पुत्र चुन्नीलाल (23) निवासी थाना रेलमगरा जिला राजसमंद तथा राजमल बंजारा पुत्र लक्ष्मण (24) निवासी थाना पारोली जिला झालावाड़ को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। तस्करी के घटनाक्रम में किसी अंतरराज्यीय गिरोह के सम्मिलित होना प्रतीत होने पर पुलिस टीम आरोपियों से गहनता से अनुसंधान में जुटी है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



[adinserter block=”4″]

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here