[ad_1]
khaskhabar.com : शनिवार, 25 जुलाई 2020 12:56 PM
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन गु्रप (एसओजी) की टीम ने कंटेनर में भरकर जयपुर लाए जा रहे गांजे की बड़ी खेप शनिवार को पकड़ी है। जिसे ब्रेजा गाड़ी में सवार चार तस्कर एस्कोर्ट करके ला रहे थे। एसओजी टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में कुल छह जनों को गिरफ्तार कर वाहन व गांजे की खेप जब्त की है। एसओजी टीम गिरफ्तार आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक (एसओजी) अभिजीत सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपित सोनू सांसी (38) निवासी सरना डूंगर करधनी, जगदीश सांसी (28) निवासी दातारामगढ़ सीकर, वेदराम जाटव (34) निवासी मथुरा उत्तरप्रदेश, श्यामलाल जाटव (43) निवासी मथुरा उत्तरप्रदेश, सुरेन्द्र कुमार (25) निवासी मथुरा उत्तरप्रदेश और चिमनलाल (28) निवासी जगतपुरा अमरसर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि ग्वालियर-भरतपुर के रास्ते भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ भरकर एक बड़े कटेनर में जयपुर लेकर आया जा रहा है, जिसे एक गाड़ी एस्कोर्ड कर रही है। सूचना पर एसओजी की टीम ने सिकन्दरा टोल नाके पर एस्कोर्ट कर रही संदिग्ध ब्रेजा गाड़ी को पकड़ा, जिसमें चार व्यक्ति सवार मिले। सख्ती से पूछताछ में कंटेनर में गांजा भरकर एस्कोर्ट कर लगा स्वीकार किया। एसओजी टीम ने कार सवार सोनू सांसी, जगदीश सांसी, वेदराम जाटव व श्यामलाल जाटव को गिरफ्तार कर ब्रेजा गाड़ी जब्त कर ली। जिसके बाद उनकी निशानदेही पर पीछे आ रहे कंटेनर को पकड़ा गया। जिसमें पुरानी साडिय़ों की पोटलियों के नीचे प्लास्टिक व जूट के कट्टों में 445 किलोग्राम अवैध गांजा भरा मिला। एसओजी ने कंटेनर सवार सुरेन्द्र कुमार व चिमनलाल को गिरफ्तार कर कंटेनर व गांजे की खेप को जब्त किया।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Branja was carrying the consignment of hemp by filling the container in Jaipur, he was doing escort by car
[ad_2]
Source link