[ad_1]
अलवर। मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में कैश कलेक्शन एजेंट के साथ कट्टे की नोंक पर हुई 2,39,810 रुपए की लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर वाहन चालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूट की रकम में से 120700, दो अवैध देशी कट्टे, लूट के रकम से खरीदा गया एक आईफोन 11 और घटना में प्रयुक्त पावर बाइक पल्सर एनएस जब्त की गई।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि लूट के आरोपी मनिन्द्र सिंह उर्फ बंटी पुत्र बलविंद्र सिंह (27) निवासी थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर, जसवंत सिंह उर्फ जस्सू पुत्र महेंद्र सिंह (22) थाना गोविंदगढ़ हाल थाना एनईबी, लखविंद्र सिंह उर्फ लक्की पुत्र जसवंत सिंह (21) निवासी थाना रामगढ़ हाल एनईबी हाउसिंग बोर्ड एवं रजविंदर सिंह उर्फ सन्नी पुत्र जसवंत सिंह (21) निवासी थाना रामगढ़ हाल थाना एनईबी अलवर को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी शर्मा ने बताया कि 7 जनवरी की शाम मालाखेड़ा कस्बे में चलते वाहन को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रुकवा कर कट्टे की नोंक पर कैश कलेक्शन करने वाले सेल्समैन से मारपीट कर 2.39 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। एसएचओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से लूट की घटना का पर्दाफाश कर वाहन चालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[adinserter block=”4″]
[ad_2]
Source link